Motihari: प्रखंड के आठ पंचायतों में बने खेल मैदान का हुआ उद्घाटन

आठ पंचायतों में बनाए गए खेल मैदान का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय सांसद डाॅ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा फीता काटकर किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 10, 2025 7:11 PM
an image

Motihari: रक्सौल. प्रखंड के आठ पंचायतों में बनाए गए खेल मैदान का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय सांसद डाॅ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा फीता काटकर किया गया. मनरेगा पीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा प्रखंड के आठ पंचायतों में खेल मैदान, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व रिंग ट्रेक का निर्माण कराया गया था. जिसका आज उद्घाटन हुआ है. अब पंचायत के बच्चों को खेलने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि हरदिया पंचायत के हरदिया उच्च विधालय प्रांगण, धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के केसीटीसी कॉलेज के प्रांगण, पंटोका पंचायत के परतिया टोला, पुरंदरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास, लक्ष्मीपुर लक्षुमनवा पंचायत के सेमरी उपाध्याय टोला में, जोकियार पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास, हरनाही पंचायत के कब्रिस्तान के पास, नोनेयाडिह पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास कुल आठ जगहों पर खेल मैदान बना था. जिसका उद्घाटन हुआ है. सभी खेल मैदानों में 7958856 रूपएं की लागत से बनी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, ई. जितेंद्र कुमार, राजकिशोर ठाकुर, मनिष दूबे, अमित कुमार, मनरेगा लेखापाल राहुल कुमार तिवारी, पीटीए दिग्विजय कुमार, बीएफटी ब्रजेश कुमार, पीआरएस राकेश कुमार, अब्दुल कादिर, रूपेश कुमार झा, अजय कुमार, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार, सरोज कुमार, स्वदेश शर्मा, मुकेश कुमार, कनीय अभियंता रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version