Motihari: पब्लिक से बेहतर समन्वय के लिए एसएसबी ने की बैठक
आदापुर सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 47वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट संजय रावत ने बीओपी हरपुर में पब्लिक से बेहतर तालमेल व समन्वय के लिए एक बैठक आयोजित की.
By AJIT KUMAR SINGH | July 28, 2025 5:46 PM
Motihari: रक्सौल .
आदापुर सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 47वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट संजय रावत ने बीओपी हरपुर में पब्लिक से बेहतर तालमेल व समन्वय के लिए एक बैठक आयोजित की. बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री रावत ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है. आगामी विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर तस्करों एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखना है. उक्त कार्य हेतु सूचनात्मक जानकारी की अपेक्षा स्थानीय लोगों से है. उन्होंने यह भी बताया कि सशस्त्र सीमा बल जन-सारोकार से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाता है. पौधारोपण, विभिन्न कार्य कौशल, स्वच्छता,सैन्य बलों में करियर हेतु काउंसलिंग आदि के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. अब, हर माह बीओपी कमांडर लोकल पब्लिक के साथ मीटिंग करेंगे. बैठक में हरपुर थानाध्यक्ष भी सदल मौजूद थे. बैठक में उप निरीक्षक जॉन प्रकाश टुड्डू, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा राम जांगीड़, मुख्य आरक्षी जयचंद राय, आरक्षी बब्लू कुमार राय, आरक्षी शशिरंजन कुमार, आरक्षी राठौर शामराव, आरक्षी जयशंकर राय सहित मुबारक अंसारी,कमलेश कुमार, नौशाद आलम, परमेश्वर साह, डा. राजाबाबू सिंह, भगत साह, बब्लू कुमार, विकास कुमार, सुरेश यादव,परदेशी यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .