Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय 71वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा वाहिनी परिसर में प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट के निर्देशन एवं डॉ. राजेश कुमार (कमांडेंट चिकित्सा) के अध्यक्षता में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के बैनर तले विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम तम्बाकू जैसे घातक पदार्थ के प्रति समाज को जागरूक कर सकते हैं. सदर अस्पताल के डॉ. रितिका कश्यप द्वारा बताया गया कि तम्बाकू सेवन से कम से कम 12 प्रकार के कैंसर हो सकते हैं. इस कार्यक्रम के के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी के डॉ. रितिका कश्यप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. इशिता द्वारा बल कर्मियों का मुंह एवं दन्त की स्क्रीनिंग की गयी और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जरुरी सलाह एवं दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर कमांडेंट महोदय द्वारा वाहिनी के तरफ से डॉ.रितिका कश्यप सदर अस्पताल मोतिहारी एवं डॉ. इशिता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपराकोठी को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया. मौके पर उप कमांडेंट विश्वजीत तिवारी, सहायक कमाडेंट/संचार दीपक कुमार और फार्मासिस्ट कुलवंत व वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें