Motihari: पीपराकोठी. 71वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी के सीमा चौकी “एफ” समवाय जमुनिया के कार्यक्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुनिया में एसएसबी के कमाडेंट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अन्तर्गत, मानव तस्करी के बारे मे स्कूली छात्रों-छात्राओं को जागरूक किया गया, जिसमें 40 स्कूली बच्चे एवं पांच अध्यापक तथा सशस्त्र सीमा बल के सदस्यों ने भाग लिया. उक्त थीम के तहत बच्चों को मानव तस्करी का अर्थ तथा इससे कैसे बचा जा सकता है तथा अपने आस पड़ोस के बच्चों, महिलाओं एवं युवकों को कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे में जागरूक किया गया. साथ ही उक्त थीम के तहत प्रश्नोत्तरी के दौरान श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है.
संबंधित खबर
और खबरें