Motihari: घोड़ासहन. एसएसबी जमुनिया कैम्प के जवानों ने शुक्रवार की देर रात दिल्ली से भगाकर नेपाल ले गए और नेपाल से वापस लेकर आ रहे एक भारतीय नाबालिग लड़की को भारत-नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर दो मानव तस्करों से मुक्त कराया. साथ ही एक भारतीय नंबर की स्कूटी व दो मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया. जानकारी देते कैम्प के प्रभारी निरीक्षक राज नन्दन कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के मुख्य द्वार झरौखर पोस्ट से नेपाल से स्कूटी बाइक पर सवार होकर भारत सीमा में प्रवेश करते समय दो संदिग्ध युवको को एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिससे संदेह बढ़ गया. जिसके बाद एनजीओ रक्सौल के शिवपूजन सहाय द्वारा लड़की की काउसेलिंग की गयी. जिसमे पता चला कि पकड़े गए दोनों लड़का उसे बहला फुसलाकर नेपाल लेकर गए थे. पहले अपना नाम पता फर्जी बताया था. बाद में एसएसबी द्वारा पूछताछ में अपना नाम गुड्डू आलम पिता लालबाबू मियां घोड़ासहन गांधी चौक व दूसरा युवक भोला कुमार पिता भीखम गोसाई घोड़ासहन बीरता चौक निवासी बताया गया. साथ ही पता चला कि बरामद लड़की बेगूसराय जिले के बरौनी की रहने वाली है. जो अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रहती थी. दिल्ली से कुछ दिन पूर्व गुड्डू आलम ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा बहला फुसलाकर उसे अपने दोस्त भोला के साथ नेपाल ले गया था. वहां से लौटने के दौरान एसएसबी के हत्थे तीनो चढ़ गये. एसएसबी ने बताया कि पकड़ा गया गुड्डू आलम शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है. एसएसबी ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त स्कूटी व दो मोबाइल फोन के साथ बरामद उक्त लड़की और पकड़े गए उक्त दोनों यूवको को आगे की करवाई के लिए झरौखर थाना पुलिस को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें