Motihari: घोड़ासहन. 22 अप्रैल को पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से अपहृत एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने के क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र से एसएसबी जवानों ने उसे बचा लिया. इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. उक्त करवाई एसएसबी 71वी बटालियन जमुनिया कैम्प के जवानों द्वारा बुधवार की देर रात भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित झरौखर पोस्ट पर की गई. जहां उक्त नाबालिग लड़की को शादी करने के बहाने उसके गांव के ही एक युवक विशु मुखिया उसे नेपाल ले जा रहा था. तभी एसएसबी जवानों को शक होने पर उक्त दोनों लड़का लड़की को रोका गया और पूछताछ शुरू की गई. लेकिन दोनों से कोई संतोषजनक जवाब नही मिला. ततपश्चात एसएसबी ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लड़की के परिजनों, रक्सौल के एक एनजीओ संस्था और झरौखर थाने के पुलिस को बुलाया गया. इस दौरान एनजीओ संस्था द्वारा की गई काउंसलिंग व झरौखर पुलिस द्वारा की गई जांच के क्रम में उक्त लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीते 22 अप्रैल को पकड़ीदयाल थाना में उसके परिजनों द्वारा कराई गई हैं. उक्त नाबालिग लड़की को उसके गांव के ही विशु मुखिया शादी के बहाने उसे नेपाल ले जाना जा रहा था. लेकिन सीमा पर एसएसबी जवानों के चौकसी के कारण वह इसमें विफल रहा और पकड़ा गया. जमुनिया कैम्प प्रभारी निरीक्षक राज नंन्दन ने बताया कि उक्त लड़की व लड़के को उनके पिता व एनजीओ के सामने आगे की करवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें