मोतिहारी .चोरी या निजी वाहनों पर दूसरे का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर चलाया जा रहा है पूर्वी चम्पारण में .अगर आप निश्चिंत हैं कि मेरे गाड़ी के सभी कागजात सही है तो इस मुगालते में न रहें .हो सकता है कि कोई शराब तस्कर या जुर्माना से बचने के लिए कोई आपके रजिस्ट्रेशन नम्बर का इस्तेमाल कर रहा होगा.इसका खुलासा उस समय हुआ जब तुरकौलिया जगीरहा में श्री कृष्णनगर के उज्जवल कुमार के गलैमर का नम्बर बीआर शून्य 5- 2018 सुपर स्पलेंडर पर पकड़ा गया. तुरकौलिया में पकड़ा गया युवक जेल गया, क्योंकि व फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर लगाकर बाइक चला रहा था. लेकिन जुर्माने की राशि को ले आज भी परेशान है. इसी तरह ढाका बहलोलपुर के राजेश कुमार के गलैमर बीआर 05 एक्कास- 0255 का चालान बनसप्ति स्थान सेमरा से कटा ,लेकिन गाड़ी ढाका में था. यानी उनके गाड़ी के नम्बर का गलत इस्तेमाल हो रहा है .ऐसे दर्जनों वाहन मालिक परेशान है .कुछ ने शिकायत की है तो कुछ कहां शिकायत करे इसको ले परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर जिले में छोटे बड़े तीस से चालीस वाहन चलाये जा रहे हैं. चालान की रसीद आने के बाद ऑरिजनल वाहन मालिकों ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी. सूत्रों की माने तो दूसरे के रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल शराब तस्कर व बदमाश किस्म के लोग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें