ट्रेन पर पथराव: चंपारण में सद्भावना एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, कई यात्री घायल

Stone Pelting on Train: इस घटना में यात्री मनोज सोनी का सिर फट गया. उन्हें इलाज के लिए शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल के दिनों में बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव की यह तीसरी घटना है.

By Ashish Jha | August 7, 2024 7:50 AM
feature

Stone Pelting on Train: मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच चैलाहा हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. ट्रेन पर हुए पथराव में कई यात्री चोटिल हो गए. बताया जाता है कि घटना में यात्री मनोज सोनी का सिर फट गया. उन्हें इलाज के लिए शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनोज सुगौली नगर पंचायत के वार्ड आठ के रहने वाले हैं. हाल के दिनों में बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव की यह तीसरी घटना है.

आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज

यात्रियों ने बताया कि आनन्द विहार से रक्सौल जानेवाली सद्भावना एक्सप्रेस रात 08:02 बजे मोतिहारी स्टेशन से रक्सौल के लिए रवाना हुई. करीब 08:05 बजे सिंघिया गुमगुटी के समीप असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इसमें ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए. कई रेल यात्रियों को चोटें आयीं. बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी रेल यात्री का बयान दर्ज कर आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ट्रेन पर पथराव करनेवाले असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

पहले भी होती रही है पत्थरबाजी

इससे पहले 27 मार्च को आनन्द विहार से बापूधाम मोतिहारी आनेवाले गाड़ी संख्या 14010 डाउन चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर सेमरा स्टेशन के समीप असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था. जिसमें ट्रेन के एम 1 बोगी के एक खिड़की का कांच टूटकर चकनाचूर हो गया. गनीमत रही कि पत्थर किसी रेल यात्री को नहीं लगी. ट्रेन पर किये जा रहे पथराव के दौरान बोगी में बैठे यात्रियों ने बर्थ से नीचे झुककर अपनी जान बचाई. पिछले वर्ष 9 अक्टूबर को भी ट्रेन संख्या 15216 पर चैलाहा हाल्ट के समीप शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी, जिससे कई रेलयात्री जख्मी हो गए थे. इस घटना एक यात्री पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना के पकड़ीकाला निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) का सर फट गया था. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले हमसफर एक्सप्रेस पर भी शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी. जिसमें चोटिल यात्री का इलाज मोतिहारी स्टेशन स्थित अस्पताल में किया गया था. हमसफर एक्सप्रेस पर भी शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी. चोटिल का इलाज स्टेशन स्थित अस्पताल में हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version