Motihari: चाकू मार छात्र को किया घायल, आभूषण व रुपये छीना

शहर के चांदमारी स्थित रामशरण द्वार के समीप एक छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उसके रुपये एवं आभूषण छीन लिया.

By HIMANSHU KUMAR | July 16, 2025 5:55 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के चांदमारी स्थित रामशरण द्वार के समीप एक छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उसके रुपये एवं आभूषण छीन लिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. घायल छात्र नगर थाना के कोलुअरवा वार्ड नंबर 18 का रहने वाला अवनीश कुमार है. घायल छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में नगर पुलिस ने एक नामजद एवं दस अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि एमएस कॉलेज में इग्नू का परीक्षा देने जा रहा था. जयोहि रामशरण गेट चांदमारी पहुंचा तो पहले से घात लगाये नगर थाना के हनुमानगढ़ी निवासी रोहित रणावत एवं उनके सािा 08-10 अज्ञात व्यक्तियों ने घेर लिया. इसी दौरान रणावत ने अपने हाथ में चाकू लेकर जान मारने की नियत से पीठ एवं दाहिना हाथ तथा सर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर गया. गिरने के बाद अज्ञात लोगों ने मारा-पीटा एवं सोने का चैन, 1500 रुपया निकाल लिया. किसी तरह से जान बचाकर भागा और सदर अस्पताल पहुंचा, जहां मेरा ईलाज चल रहा है.नगर इंसपेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version