बंजरिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कार्टून से बना अयोध्या राम मंदिर का मॉडल सौंपने वाले छात्र अनुराग गुप्ता को पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने उसके सिंघिया गुमटी स्थित आवास पर पहुंच अंग वस्त्र ओढ़ा व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पश्चिम चंपारण लोकसभा की दमदार उपस्थिति थी. सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री ने चंचल बाबा से मिले जिनका आश्रम मेरे लोकसभा क्षेत्र में है और साथ ही उन्होंने कहा कि जिस छात्र अनुराग गुप्ता के बारे में प्रधानमंत्री ने मंच से राम मंदिर के मॉडल के लिए धन्यवाद दिया वह भी मेरे ही लोकसभा क्षेत्र का है. सांसद ने बताया कि मैं मंच से स्वयं राम मंदिर के मॉडल को देखा था, वह काफी खूबसूरत बना है. जिसके हाथों में अभी से इतना हुनर है वह आगे जाकर काफी तरक्की करेगा. उन्होंने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य का कामना की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल, राजू प्रसाद, राम हरेश सिंह पटेल, छात्र के पिता कामेश्वर साह, दादा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें