Motihari: रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने छात्र : प्राचार्य

शहर के एलएनडी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में उद्यम जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | April 24, 2025 4:34 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शहर के एलएनडी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में उद्यम जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत की संस्कृति पुरातन काल से रोजगार देने की रही है और सरकार भी चाहती है कि आप रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्यम संयोजक नवीन कुमार ने सरकार के द्वारा स्टार्टअप के लिए चलाई जा रही कई सारी योजनाओं से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी और इनसे लाभान्वित होने की अपील की. मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के चंद्रशेखर सिंह ने कई सारे उदाहरण के माध्यम से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपकी सोच ही आपको सफल बना सकता है इसलिए सदैव नए नए रोजगार के बारे में हमें सोचना चाहिए. बीसीए संयोजक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि छात्र- छात्राएं कोई स्टार्टअप योजना करना चाहते हैं तो महाविद्यालय के तरफ से भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने चंपारण मटन,चनपटिया में कपड़ा बैग उद्योग का उदाहरण देते हुए कि बताया कि स्टार्टअप के मदद से धन के साथ साथ शोहरत भी कमाया जा सकता है. इस अवसर पर बीबीए संयोजक प्रो दुर्गेश मणि तिवारी, प्रधान सहायक राजीव कुमार,प्रो निखिल कुमार, प्रो श्वेता जोशी,प्रो नीतू,शोधार्थी अवध बिहारी सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version