Motihari: सपनों को साकार करने का हर अंतिम प्रयास करें छात्राएं : प्राचार्य

डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सत्र 2022-25 के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सालों से बंद पड़ी इस प्रथा का पुनः कॉलेज के वर्तमान छात्राओं के द्वारा आरंम्भ किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 15, 2025 10:19 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सत्र 2022-25 के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सालों से बंद पड़ी इस प्रथा का पुनः कॉलेज के वर्तमान छात्राओं के द्वारा आरंम्भ किया गया.प्राचार्य प्रो. (डॉ) पंकज कुमार ने सत्र के अंतिम चरण में पहुंच चुकी सभी छात्राओं को बधाई दी . उन्होंने छात्राओं के लिए यह भी कहा कि आप सभी छात्राएं अपने-अपने सपनों को साकार करने का हर अंतिम प्रयास करें तथा जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें. महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. किरण कुमारी ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी. मनोविज्ञान विभाग की विभागअध्यक्ष डॉ नीतू ने कहा की महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पुनः विदाई समारोह जैसे कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रशंसनीय कार्य है. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रौशनी विश्वकर्मा ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. राजनीति शास्त्र की विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपमाला श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को कॉलेज की जिंदगी से बाहर जाकर अपने असल जीवन में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की .छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य तथा नाटक का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जूनियर बैच की छात्राओं द्वारा अपने सीनियर बैच की छात्राओं में से मनोविज्ञान विभाग की कुमारी जूही को मिस फेयरवेल चुना. इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं में डॉ किरण कुमारी, डॉ नीतू, डॉ इरशाद आलम, डॉ रोशिनी विश्वकर्मा, डॉ दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ प्रीति कुमारी डॉ अंजलि कुमारी शिवांगी सिंह बिपिन दुबे , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह, सोनी कुमारी,अमित, अमन,निहाल, भास्कर गुप्ता, अरविंद,प्रकाश कुमार, तथा ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version