Motihari: कोटवा. पौधा हमारे प्राणों की रक्षा करता है. बदलते मौसम पर पेड़ पौधे ही नियंत्रण रखते है. यही सच्चा साथी है, जो जीवन भर हमारा साथ देता है और अंत समय में भी हमारे साथ जाता है. ऐसे में आज अधिक से अधिक पौधा लगाएं जाने की आवश्यकता है. उक्त बातें स्थानीय प्रखंड के भोपतपुर पंचायत में अवस्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भोपतपुर परिसर में पौधा लगाते हुए गोपालगंज निवासी पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कही. विद्यालय में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश और प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी ने पौधा लगाकर किया. इसके बाद सभी शिक्षकों ने अपने अपने नाम पर फलदार, छायादार और लंबी आयु वाला पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षिका रत्ना कुमारी, पल्लवी श्रीवास्तव, नीलम कुमारी स्थाना ने पहले विद्यालय में पौधा लगाया फिर विद्यालय से विदा लिया. छात्रों और अभिभावकों ने भी पर्यावरण के लिए पौधा लगाने और पेड़ पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक नित्यानंद तिवारी, रामजी प्रसाद यादव, अनुराधा कुमारी, नंदलाल साह, अंजली, कुमारी निधि, राकेश कुमार साह, शीला कुमारी, प्रमोद कुमार सहित छात्र आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें