Motihari: मशाल प्रतियोगिता 2024 में छात्र-छात्राएं अपने खेल प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन

जिले के सरकारी विद्यालयों में मशाल प्रतियोगिता के तहत बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने व इसमें निखार लाने का अवसर मिलेगा.

By AMRITESH KUMAR | April 19, 2025 3:47 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. जिले के सरकारी विद्यालयों में मशाल प्रतियोगिता के तहत बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने व इसमें निखार लाने का अवसर मिलेगा.विद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होगा.इसके तहत कबड्डी,एथलेटिक,फुटबॉल,वॉलीबॉल व साइकीलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक संचालित होगी. विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होगे. विद्यालय स्तर पर तथा संकुल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर तिथि निर्धारित की जा चुकी है. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को विद्यालय स्तर पर आयोजित करने को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है.अंडर 14 व अंडर 16 के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल होगी.विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.इसके लिए विद्यालयों को सर्टीफिकेट,मेंडल आदि उपलब्ध करा दिया गया है.विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होगे. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 मई को आयोजित होगी.बताया कि संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी अगले राउंड में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगे हलांकि संकुल स्तर के बाद आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. डीइओ ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग ,खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर जिले के 1734 विद्यालयों के एक लाख 19 छात्र -छात्राओं ने अपना पंजीयन वेब पोर्टल पर करा लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version