Motihari:नीट परीक्षा में सफल छात्र – छात्राें को किया गया सम्मानित

तैलिक साहू समाज के द्वारा बंजरिया साहू टोला स्थित कार्यालय में नीट क्वालीफाई करने वाले छात्र - छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन ध्रुव प्रसाद की ओर से किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:53 PM
an image

बंजरिया. तैलिक साहू समाज के द्वारा बंजरिया साहू टोला स्थित कार्यालय में नीट क्वालीफाई करने वाले छात्र – छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन ध्रुव प्रसाद की ओर से किया गया. जिसका अध्यक्षता धनराज प्रसाद ने की. इसमें तैलिक साहू समाज के सफल छात्रा मुस्कान कुमारी, अंशू गुप्ता, छात्र शिवम कुमार व हेमन्त राज को सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने विद्यार्थियों को आगे की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मोबाइल और सोशल मीडिया साइट से दूर रहकर सफलता अर्जित की जा सकती है. इस अवसर पर शहर के चिकित्सक डॉ. रूपम कुमारी, डॉ. एस प्रसाद, डॉ. रंजन कुमार गुप्ता, डॉ. पी.पी रंजन ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर छात्र – छात्रों को माला व शॉल ओढ़ा सम्मानित किया गया. सभी ने कहा कि इन सभी के सफलता से समाज गौरवान्ति महसूस करता है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. मौके पर कन्हैयालाल साह, बसंती साह, जयराम प्रसाद, गोपाल महाजन, प्रमोद प्रसाद, जयगोविन्द प्रसाद, श्रवण प्रसाद, अशोक कुमार, अनिल कुमार, श्रीराम प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version