Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के गोखुला बाजार पर जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के प्रथम पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मोतिहारी के उप मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद व को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिलीप यादव शामिल हुए. कार्यक्रम के तहत गांव में युवाओं का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के माध्यम से दिवंगत जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष को याद किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में कुल 150 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें सुगौली का विवेक यादव ने प्रथम, पीपरा का पप्पू कुमार द्वितीय व बहुआरी का कन्हैया कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. अतिथियों ने विवेक कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगद 5100 रुपये, मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया. दूसरे स्थान पर रहे पप्पू कुमार को नगद 3100 रूपये, मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान हासिल किये कन्हैया कुमार को नगद 2100 रुपये, मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति दिया गया. इसके अलावे 3 से 10 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी बच्चों को मेडल व नगद 500 रूपये, 11 से 30 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी बच्चों को मेडल व नगद 200 रुपये व शेष अन्य बच्चों को मेडल दिया गया.दूसरी ओर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया. मौके सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार , विजय यादव, पूर्व मुखिया राम एकबाल राय, दिलीप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप यादव, हीरालाल कुशवाहा, महेन्द्र यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें