Motihari: केसरिया. प्रखंड के पश्चिमी केसरिया लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 2 से नवनिर्वाचित पंच पिता की जगह पुत्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेना महंगा पड़ गया है. इस मामले में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी(पं) सह बीडीओ कुमुद कुमार ने पंच के पुत्र मुन्ना कुमार के विरुद्ध केसरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. दरअसल, पंचायत उपचुनाव में मुन्ना के पिता शैलेन्द्र महतो लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या दो से पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. गुरुवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बीडीओ ने शपथ दिलाई. इसमें मुन्ना अपने पिता की जगह शामिल होकर शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण की खबर प्रभात खबर में तस्वीर के साथ प्रकाशित हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने शैलेन्द्र की जगह उसके पुत्र मुन्ना के शपथ लेने की जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी. बता दें कि मुन्ना के विरुद्घ 19 जुलाई को सरकारी कार्य में बाधा डालने व रंगदारी मांगने के आरोप में केसरिया थाना में मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें