Motihari: चकिया.. नगर परिषद क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ जुलूस निकाला. नगर परिषद के मुख्य मार्गों से गुजरे जुलूस में ताजिया,अलम के साथ-साथ मातमी दस्ते शामिल थे. जुलूस में शामिल युवाओं ने मातमी नौहे पढ़े और सीना जनी की. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी.संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस के जवान लगाए गए थे. पिछले साल के अनुभव के आधार पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. शनिवार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने पूरे दलबदल के साथ अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें