Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस निकाला गया. इलाके में पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकला. थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. सुरक्षा के मद्देनज़र जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. थानाध्यक्ष प्रत्युश कुमार विक्की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. वही पुलिस के अधिकारी अलग- अलग पंचायतो में फ़ोर्स के साथ मौजूद थे, ताकि जुलूस के मार्ग में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. जुलूस के दौरान दौरान डीजे प्रतिबंधित रहा.
संबंधित खबर
और खबरें