Motihari: पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के टिकैता गोबिंदापुर पंचयात के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरा बेलवतिया की शिक्षिका पूनम कुमारी की मौत सोमवार की सुबह बझिया के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई. शिक्षिका सोमवार को केसरिया के जागीरहा से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी कि बझिया के समीप वें जैसे ही आई कि किसी तेज रफ्तार में आये वाहन से बचने के क्रम में अपना संतुलन खो दिया और वें पुल के निचे जा गिरी. स्थानीय लोगों ने उन्हें बझिया के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहा चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बझिया सहित आसपास के शिक्षकों ने उनकी पहचान कर परिवार सहित उनके विद्यालय में घटना की सूचना दिया. पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा. मौत की सूचना जैसे ही पीपराकोठी के शिक्षकों को मिली तो सभी ने उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. शोक व्यक्त करने वालों में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यक उमेश चंद्र प्रसाद, मनोज ठाकुर, रामाकांत यादव, रुमित कुमार रौशन, प्रभुनन्दन ठाकुर, विनय पाण्डेय, विपिन कुमार सिंह, अजय शंकर मिश्रा, संजय जायसवाल, रेखा कुमारी, अजय शर्मा, चंद्र भूषण, शैलेन्द्र कुमार आदि शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें