Motihari : कार व ट्रक की टक्कर में शिक्षिका घायल

कोटवा कदम चौक के समीप बुधवार की सुबह एन एच 27 पर कार व ट्रक की टक्कर में हो गई. कार पर सवार शिक्षिका साक्षी व चालक घायल हो गए.

By SN SATYARTHI | May 7, 2025 5:54 PM
an image

Motihari : कोटवा. थाना क्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप बुधवार की सुबह एन एच 27 पर कार व ट्रक की टक्कर में हो गई. कार पर सवार शिक्षिका साक्षी व चालक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायल शिक्षिका और चालक को कोटवा के निजी नर्सिंग होम में ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया, जहां पर उनलोगों की प्राथमिक उपचार की गई. शिक्षिका तेतरिया से कार से शिक्षिका जा रही थी स्कूल. हरसिद्धि के रमपुरवा स्कूल की शिक्षिका है साक्षी कुमारी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठोकर लगने के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त कार को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह लगा दिया गया है. वही घायलों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version