Motihari: मई माह का वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं हाई स्कूल शिक्षक
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण जिले के 93 हाई स्कूल शिक्षकों को मई माह का वेतन नहीं मिला है.
By AJIT KUMAR SINGH | July 21, 2025 4:31 PM
Motihari: रक्सौल.
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण जिले के 93 हाई स्कूल शिक्षकों को मई माह का वेतन नहीं मिला है. रक्सौल के हजारीमल हाई स्कूल, कस्तूरबा उच्च विद्यालय, रघुनाथपुर हाई स्कूल, भेलाही हाई स्कूल, गोनाहा हाई स्कूल, रामगढ़वा हाई स्कूल के साथ-साथ सुखी सेमरा व जिले के अन्य कई हाई स्कूल में काम करने वाले लगभग 93 शिक्षकों को मई 2025 का पेमेंट नहीं मिला है. इसको लेकर मई से अब तक शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर थक चुके है, लेकिन हमेशा उनके साथ निराशा लग रही है. नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि वेतन आने के साथ ही, महीने भर के खर्च का हिसाब रहता है. एक माह का भी पेमेंट रूक जाए तो परेशानी हो जाती है. कई शिक्षक ऐसे भी है जिनको लोन की किस्त भरनी होती है और कुछ लोगों को इलाज के लिए दवाई का खर्च है. एक दूसरे शिक्षक ने बताया कि मोतिहारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां जाने पर कहां जाता है कि एचआरएमएस पोर्टल पर पटना से गड़बड़ी हुई है. वहां से जब तक पूराना फाइल हटेगा नहीं, दूसरा फाइल नहीं बनेगा. अब इसी काम को लेकर कोई समय सीमा नहीं बतायी जा रही है. जिसके कारण हमलोग परेशान है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी ने बताया कि मेरी पोस्टिंग से पहले का मामला है. बिल दो बार ट्रेजरी भेजा गया था, वहां से वापस आया है. इसको मैं अपने स्तर से देख रहा हूं, जल्द ही पेमेंट कराने की कोशिश की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .