Motihari: समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष कचहरी चाैक पर एक दिवसीय धरना दिया.

By HIMANSHU KUMAR | June 21, 2025 4:01 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष कचहरी चाैक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना स्थल पर नियुक्त जिला कार्यपालक पदाधिकारी ने शिष्टमंडल ने मिलकर मांग पत्र को प्राप्त किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो संघ अगला कदम उठायेगी. धरना की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि जिलास्तर पर डीइओ के द्वारा एवं राज्यस्तर पर सरकार द्वारा शिक्षकों के समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया जायेगा. मंच संचालन रामाकांत कुमार यादव ने किया. सभा को जावेद आलम, जयप्रकाश पांडेय, मो. इस्लामुद्दीन, अमित कुमार सिंह, आलोक कुमार दुबे, अशोक राम, अमरेन्द्र कुमार, डॉ विक्रम कुमार सिंह, रणधीर पासवान, सुनिल कुमार ठाकुर, आलोक कुमार, मुकेश कुमार आदि ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version