Motihari: छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति
मोतिहारी.विद्यालयों में नामांकित छात्र -छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी.
By AMRITESH KUMAR | July 8, 2025 4:34 PM
Motihari:
मोतिहारी.विद्यालयों में नामांकित छात्र -छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी. शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद किसी विद्यालय में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया था जबकि किसी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या छात्रों के अनुपात में बहुत कम हो गई है.इस समस्या के समाधाना को लेकर विभाग ने शिक्षकों की प्रतिनयुक्ति का विकल्प निकाला है. ई-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किए गए शिक्षकाें के स्थानांतरण एवं हेडमास्टर की नियुक्ति के बाद विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने डीइओ को आवश्यक निर्देश जारी किया है. छात्रों की संख्या के आधार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी.इसके लिए निदेशक ने डीइओ को विद्यालयवार शिक्षकों के स्थानांतरण का आकलन करना होगा. निदेशक ने विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि स्थानांतरण के बाद अब विद्यालय में कितने शिक्षक और कितने बच्चे है. तथा कितने शिक्षको ने अब तक योगदान नहीं किया है. निदेशक ने विभागीय निर्देश के आलोक में किस विद्यालय में कितने शिक्षक की कमी रह गई है और किस विषय के शिक्षक अब विद्यालय में नहीं रह गए है. निदेशक ने कहा है कि जिन विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनुरूप शिक्षक नहीं है उन विद्यालयों में निकटतम विद्यालय जहां मानक से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है के शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रतिनियुक्ति के दौरान निर्धारित विषय का भी रखना होगा. प्रतिनियुक्त शिक्षकों का डाटा इंट्री ई -शिक्षा पोर्टल पर करना आवश्यक होगा. प्रतिनियुक्ति का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात निदेशक ने कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .