कोटवा .थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में मक्के के खेत में किशाेर की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. उसकी पहचान अफसर मंसूरी के पुत्र असलम उर्फ भोला (17) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. तीन रोज पूर्व रविवार को ही दिल्ली से घर आया. मंगलवार की रात को किसी व्यक्ति के फोन करने पर वह घर पर अंडा खाने की बात कह खजुरिया चौक पर आया था. वहां से वह गायब हो गया. रात में परिजन उसकी खोज करने लगे. वह नहीं मिला. गुरुवार को सुबह घास काटने गई ग्रामीण महिलाओं ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की तलाश में जुट गयी. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से जांच की. अपराधियों ने उसकी निर्ममता से गला काट दी थी. पीठ पर भी काटने के जख्म पाए गए हैं. जहां पर काफी मात्रा में खून बिखरा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वह तीन भाइयों में माझिल था. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे सदर 2 डीएसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर ली जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें