अप्राकृतिक यौनाचार के दो आरोपी सहित दस गिरफ्तार

अप्राकृतिक यौनाचार के दो आरोपी सहित 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By SN SATYARTHI | March 22, 2025 5:54 PM
an image

तुरकौलिया. अप्राकृतिक यौनाचार के दो आरोपी सहित 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अलग-अलग मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में नरियरवा के प्रदीप कुमार, मनीष कुमार उर्फ मंतोष कुमार, बेलवराय पेठिया टोला के रंजीत, खगनी के भूषण महतो, नरियरवा के रूपलाल पासवान, गोविंदापुर के चंदन यादव, महानवा बाजार के सुरेंद्र साह, हरसिद्धि धवही के संजय कुमार, वृतिया लोकनाथपुर के हिमांशु कुमार और कृत महतो शामिल हैं . थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रदीप और मनीष पर 2017 में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज हुआ था. रंजीत पर 2020 में हत्या के प्रयास का केस दर्ज था. जबकि चार आरोपियों पर शराब का मामला दर्ज था. चंदन पर आर्म्स एक्ट का केस था. लोकनाथपुर के दो आरोपी ट्रायल कुर्की वारंटी थे. चंदन का सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version