Motihari: मोतिहारी.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. इवीएम व वीपीपैट की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच जारी है. जिले में कुल 7209 ईवीएम व वीवीपैट है,जिसमें अब तक 3780 इवीएम व 6058 वीवीपैट की जांच पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त कुल 17 अभियंताओं की टीम इस काम को अंजाम दे रही है. गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.डीएम ने बताया कि दो मई से जांच प्रक्रिया चल रही है. 24 मई तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. कहा कि अभी तक बिहार निर्वाचन विभाग के दो प्रेक्षक इस कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, भाजपा नेता लालबाबू गुप्ता, जदयू के दिनेश चंद्र प्रसाद, राजद के सुरेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के मथुरा राम, कम्युनिस्ट पार्टी के सत्येंद्र कुमार मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पवन कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छठू कुमार पासवान एवं कम्युनिस्ट पार्टी के राघव शाह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें