Motihari: 3780 इवीएम व 3778 वीवीपैट की जांच पूरी, 17 को आयेंगे निर्वाचन आयुक्त

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. इवीएम व वीपीपैट की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच जारी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 15, 2025 10:16 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. इवीएम व वीपीपैट की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच जारी है. जिले में कुल 7209 ईवीएम व वीवीपैट है,जिसमें अब तक 3780 इवीएम व 6058 वीवीपैट की जांच पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त कुल 17 अभियंताओं की टीम इस काम को अंजाम दे रही है. गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.डीएम ने बताया कि दो मई से जांच प्रक्रिया चल रही है. 24 मई तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. कहा कि अभी तक बिहार निर्वाचन विभाग के दो प्रेक्षक इस कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, भाजपा नेता लालबाबू गुप्ता, जदयू के दिनेश चंद्र प्रसाद, राजद के सुरेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के मथुरा राम, कम्युनिस्ट पार्टी के सत्येंद्र कुमार मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पवन कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छठू कुमार पासवान एवं कम्युनिस्ट पार्टी के राघव शाह उपस्थित थे.

17 मई को आएंगे निर्वाचन आयुक्त,जांच कार्य का लेंगे जायजा

निर्वाचकाें की संख्या बढ़कर 3678984 हुई

लिंगानुपात बढ़कर 902 हुई

3511 हुई मतदान केन्द्रों की संख्या

बीएलए की प्रतिनियुक्ति शीघ्र कराने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version