Motihari:इन्तेजारूल हक, मोतिहारी.शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए की विशाल सभा आगामी चुनाव के लिए एक अहम लकीर खींच गयी. यह जनसभा योजनाओं की सौगात तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा क्षेत्र सहित अन्य इलाकों की तस्वीर व तकदीर बदलने वाला ब्लू प्रिंंट भी था, जिसके लाखों लोग गवाह बने. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य एनडीए नेताओं की जोड़ी चंपारणवासियों को कई अहम संदेश दे रही थी. बिहार की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का दम तो दिखा ही, साथ में पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा क्षेत्र की परिभाषा बताने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर समझा दिया कि सरकार हर पिछड़ा के साथ खड़ी है. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने साल 2005 के पहले के बिहार व अभी के बिहार की जमीनी हकीकत को बेहतरीन अंदाज में बताते हुए कहा कि वह लालटेन का दौर था,अब नयी उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है, जहां योजनाएं सीधे जरूरतमंदों तक पहुंची हैं. बिहार के लोग आगे बढ़ रहे हैं. गरीबों का कल्याण हो रहा है. जनधन खाता व मुद्रा लोन गरीबों व युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधार करने में काफी कामयाब साबित हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें