मोतिहारी. शहर के चांदमारी चौक सोसाइटी ऑफिस के सामने जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या मामले में फरार फुलवार दक्षिणी पंचायत के मुखिया हनुमान दूबे ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनित कुमार तिवारी के समक्ष आत्म समर्पण करने के बाद हत्यारोपी मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुखिया की तरफ से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास जमानत के लिए अर्जी दी गयी. जिसपर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. बताते चलें कि बंजरिया थाने के गोखुला निवासी जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें