Motihari: मोतिहारी. 17 अप्रैल से 16 जून तक चलने वाले महिला संवाद कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जिला प्रशासन जुट गया है.संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो और संवाद का उद्देश्य धरातल पर दिखे,इसके लिए कई स्तर से प्लानिंग की गयी है. 3400 जीविका ग्राम संगठनों को इसमें शामिल किया गया है और पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग की पूरी व्यवस्था की गयी है. ग्रामीण स्तर की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनके सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल किये जाएंगे.. उनके अनुभवों एवं समस्याओं को सुना जाएगा. संवाद कार्यक्रम का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण होगा और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि अलग अलग विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. कहीं किसी तरह की समस्या न हो,इसका पूरा ख्याल रखेंगे. महिलाओं द्वारा की गयी मांग का दास्तवेजीकरण किया जाएगा और उसे सरकार को भेजा जाएगा. जहां कार्यक्रम होंगे वहां पहले इसका व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार किया जाएगा. दो शिफ्ट में कार्यक्रम होगा. पहला शिफ्ट सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक व दूसरा शिफ्ट संध्या 4 बजे से लेकर छह बजे तक होगा. यानी दो दो घंटे की अविधि होगी.
संबंधित खबर
और खबरें