Motihari: मोतिहारी. शहर के बनियापट्टी मोहल्ले के रहने वाले राजन की चाकूमार हत्या की घटना से लोगों के खून में उबाल था. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर जाते समय परिजन व उसके करीबियों का गुस्सा फिर भड़क गया. मीना बाजार गांधी चौक के पास शव वाहन रोक हंगामा शुरू कर दिये. टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व फरारी की स्थिति में 24 घंटे के अंदर बुलडोजर से उसके घर को ध्वस्त करने की मांग पर अड़े थे.पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने. करीब तीन घंटे तक गांधी चौक पर हंगामा करते रहे. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार, सदर डीएसपी 2 जितेश कुमार पाण्डेय, नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, मुफस्सिल के उपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग यूपी के तर्ज पर ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े थे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की जायेगी. उसके बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ. दाह संस्कार के लिए परिजन शव लेकर गये. जाम समाप्त होने के बाद भी बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सन्नाटा परसा था. दोपहर तीन बजे के बाद छिटुपुट दुकाने खुलनी शुरू हुई. कदम-कदम पर पुलिस की तैनाती थी. मीना बाजार मेन रोड पुलिस छावनी में तब्दील था. एसपी स्वर्ण पभात ने मंगलवार की रात में ही मृतक के घर पहुंच परिजनों से बातचीत की. घटना को कारणों की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश व पैसों के लेनदेन के विवाद में राजन की हत्या की गयी है. दुसरी बार लोगों ने आरोपी के घर बोला हमला, स्कूटी में लगायी आग राजन का शव लेकर परिजन घर पहुंचे. वहां उपस्थित राजन के करीबियों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में उसके मोहल्लेवासी व करीबी लोगों ने आरोपी राजा सिंह के घर पर दुबारा हमला कर दिया. उसके दरवाजे पर लगी स्कूटी में आग लगा दी. हेनरी बाजार सोनारपट्टी में भगदड़ मच गयी. सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात भी पहुंचे. उसके पहुंचने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन, ताबड़तोड़ छापेमारी मोतिहारी . शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के राजन कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह सहित उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.उन्होंने बताया कि अबतक ग्यारह लोग हिरासत में लिए गये है. उसने पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपी राजा का आपराधिक इतिहास भी है. नगर थाने में भी उसपर आपराधिक मामला दर्ज है. 24 घंटे के अंदर अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती या फिर सरेंडर नहीं करता है तो बहुत जल्द उसके घर की कुर्की की जायेगी. नगर इंस्पेक्टर को कुर्की के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. मुख्य आरोपी राजा की पत्नी व मां गिरफ्तार, सरकारी कार्य में बाधा डालने का है आरोप राजा की संपत्ति होगी जब्त, एसपी ने जांच का दिया आदेश मोतिहारी . पुलिस ने राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह की पत्नी व मां को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पत्नी खुशबु देवी व मां संगीता देवी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. उन्होंने बताया कि राजा को पकड़ने गयी पुलिस के साथ दोनों ने नोकझोंक की. इससे कारण घर में छुपे आरोपियों को भागने का मौका मिल गया. इसको ले दोनों के विरूद्ध अगल से प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. कहा कि खुशबु व संगीता का भी आपराधिक इतिहास है. दोनों पर पुलिस के साथ नोकझोक व उलझने को लेकर पहले भी मामला दर्ज हुआ था. जांच में यह बात सामने आयी है कि राजा ने गलत ढंग से अकुत सम्पत्ति अर्जित की है. उसकी सम्पत्ति जांच का आदेश दिया गया है. गलत ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त को जब्त किया जायेगा. राजा के दो पालतू कुत्तों की डर से घर में नहीं घुस पाये आक्रोशित, बाहर से पेट्रोल छिड़क थार में लगायी आग आगजनी में गेट पर बंधे दोनों कुत्ते की भी जलकर हो गयी मौत मोतिहारी . शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा के घर मंगलवार की रात आक्रोशित लोगों ने हमला तो किया, लेकिन उसके दो पातलू कुत्तों की डर से लोग उसके घर में प्रवेश नहीं कर पाये. उसके दोनों कुत्ते गेट पर ही सिक्कर से बांधे थे. लोगों ने बाहर से ही राजा के थार गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का, उसके बाद जलती माजिस की तिल्ली फेंक गाड़ी में आग लगा दी. देखते ही देखते उसकी गाड़ी धु-धु कर जलने लगी.उसकी आग में जलकर दोनों बेजुबान जनवरों (कुत्ते) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सैकड़ों लोगों का हुजूम जब राजा के घर के सामने पहुंच हंगामा शुरू किया तो उसकी मां व पत्नी घर के अंदर थी. दोनों डर से घर में दुबके रहे. आगजनी के बाद पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तो आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने राजा के घर में सर्च करने की कोशिश की तो दोनों सास प पतोहू ने मिलकर विरोध कर दिया. रात्रि गश्ती में लापरवाही को लेकर दारोगा व जमादार सस्पेंड मोतिहारी . एसपी स्वर्ण प्रभात ने नगर थना में पदस्थापित एक दारोगा व एक जमादार को निलम्बित कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों पर रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने का आरोप है. उन्होंने बताया कि पुलिस की गश्ती चुस्त-दुरूस्त नहीं रहने के कारण बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जांच करायी गयी तो गश्ती में लापरवाही सामने आयी, उसके बाद दोनों को निलम्बित कर दिया गया है. सीने में चाकू घोंपने के बाद राजन की सांस थमने तक बदमाश बरसाते रहे लाठी व फट्ठा मोतिहारी . शहर के ज्ञानबाबु चौक पर महावीरी झंडा जुलूस में ही राजा व राजन के बीच दो बार झगड़ा हुआ. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया. जुलूस के बाद जब राजन अपने घर जा रहा था तो राजा व उसके सहयोगी मनभरी कुंवर विवाह भवन के पास खड़े थे. राजन को राजा ने आवाज देकर रोका. दोनों के बीच कुछ मिनट तक नोकझोंक हुई, उसके बाद राजा ने पॉकेट से चाकू निकाल उसके बाये तरफ सीने में घोंप दिया. इतना ही नहीं चाकू घोंपने के बाद दो-तीन बार उसे घुमा दिया. राजन जमीन पर गिया तो राजा के साथ रहे कुछ बदमाशों ने उसपर लाठी व फट्ठा बरसाना शुरू कर दिया. उसपर तबतक लाठी-फट्ठा बरसाते रहे, जबतक उसकी सांसे नहीं थमी. उसकी धड़कने बंद होने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. स्थानीय लोग राजन को उठा निजी अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजन की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मां किरण देवी व पिता अरुण प्रसाद का रो-रो कर बूरा हाल था. किरण कलेजा पीट-पीट कर रो रही थी. वह एक ही रट लगाये जा रही थी कि हमार रजउ केकर का बिगड़ले रहस हो दादा, उनका के मुदइया सब मुआ देलख. यह करते हुए दहाड़ मार बेहोश हो जा रही थी. पिता अरुण भी सदमे में थे. वह पेशे से बिजली मिस्त्री है. हत्याकांड में आरोपी राजा सिंह पर 25 हजार का इनाम घाेषित मोतिहारी. शहर के बनियापट्टी निवासी राजन कुमार की चाकू से गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन फरार आरोपी राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. राजा सिंह का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. इसके लिए एसआइटी टीम का भी गठन किया गया है. शांति व्यवस्था के अपराधियों के खिलाफ छापेमारी के साथ शहर में क्रास पेट्रोलिंग की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें