Motihari: सिकरहना नदी में मिली अज्ञात युवती की लाश

बुधवार की दोपहर प्रखंड के सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव के वार्ड संख्या 10-11 के समीप सिकरहना नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | July 23, 2025 6:33 PM
an image

Motihari: सुगौली .

बुधवार की दोपहर प्रखंड के सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव के वार्ड संख्या 10-11 के समीप सिकरहना नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने नदी में शव को बहते देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना 112 डायल सेवा के माध्यम से पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी जा रही है. वह प्रिंटेड कत्थई रंग की शमीज और काले रंग का पजामा पहने हुए थी. शव कई घंटे से पानी में बहता प्रतीत हो रहा था। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिलान कर रही है. ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू की जांच कर रही है. शव की पहचान हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया. अभी शव की पहचान नहीं हुई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version