Motihari : आर्मी जवान राकेश का शव गांव पहुंचते मची चीख पुकार

आर्मी जवान राकेश कुमार सिंह का शव दरियापुर से पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से सभी से आंखें नम हो गयीं.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 17, 2025 10:22 PM
an image

Motihari : संग्रामपुर .आर्मी जवान राकेश कुमार सिंह का शव दरियापुर से पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से सभी से आंखें नम हो गयीं. मृतक पश्चिमी मधुबनी पंचायत वार्ड आठ दरियापुर गांव स्वर्गीय लालबाबू सिंह के पुत्र बताये जाते हैं. उनके भाई रामकिशोर सिंह जो आर्मी में नायक पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं. उन्होंने ने बताया कि रविवार को गोरखपुर में ड्यूटी को लेकर चार लोगों के टीम एक चार पहिया से एक साथ जा रहे थे जहां गोरखपुर में गाड़ी पुल के डीवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार अन्य आंशिक रूप से जख्मी हुए जबकि भाई राकेश बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसका इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी. जहां शव को लखनऊ से गोरखपुर लाया गया. गोरखपुर से एंबुलेंस से सूबेदार मेजर रोहताश सिंह, सिपाही मदन राणा,अनवर आलम लेकर दरियापुर पहुंचे थे. जहां दानापुर आर्मी कैम्प के टीम के सदस्य भी साथ थे. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवानों ने 11 गोलियों से सलामी दी गई .वहीं जवान का शव जिस तिरंगा से लपटा आया था उसको उनके पुत्र शनि कुमार सिंह को सैनिकों ने समर्पित किया. मुख्याग्नि बड़े पुत्र आर्मी जवान रिशव कुमार सिंह ने दिया. बेटी अमृता एवं बेटा आदित्य के सर से माता पिता का साया उठ गया . पूरे परिवार के साथ इन दोनों का भी रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन बच्चों की छह माह पूर्व मां की मृत्यु हो गई और छह माह बाद पिता की. ऐसे बच्चों को ढांढस भला कौन बधा सकता है .उन दोनों को देखकर ही लोगों के आंखों में आंसू आ जाते थे. दोनों कॉलेज में अध्यनरत है. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version