Motihari: अपराधियों ने पिटाई के बाद हत्या कर शव चंवर में फेंका

सिसवा खरार पंचायत के मननपुर गांव स्थित वार्ड संख्या- 8 के चंवर के बांध पर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को वहीं छोड़ भाग निकले.

By INTEJARUL HAQ | July 11, 2025 6:49 PM
an image

Motihari: कल्याणपुर. सिसवा खरार पंचायत के मननपुर गांव स्थित वार्ड संख्या- 8 के चंवर के बांध पर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को वहीं छोड़ भाग निकले.शुक्रवार की सुबह उसके शव को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. डीएसपी संतोष कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सदल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के चांदपरसा गांव निवासी अभय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अवनिश कुमार के रूप में की है.पुलिस ने बताया कि अवनिश अपने दोस्त के साथ एक संबंधी के यहां गुरुवार को गया था.इसी दौरान कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मौत के घात उतार दिया. अहले सुबह गांव के किसान खेतों के तरफ जा रहे थे.तो देखा कि एक युवक का शव सड़क किनारे बांध में पड़ा है.चेहरे पर खून निकला था. देखते ही देखते यह सूचना गांव में फ़ैल गयी और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. . डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version