Motihari news :सुपौल से खुलने के एक घंटे बाद ही बस में आ गयी थी खराबी
सुपौल से दिल्ली जा रही शिवगुरु नामक बस में क्षमता से कही अधिक लोगों को सवार थे.
By AMRESH KUMAR | April 3, 2025 3:53 PM
Motihari news : पिपराकोठी .सुपौल से दिल्ली जा रही शिवगुरु नामक बस में क्षमता से कही अधिक लोगों को सवार थे. सुपौल से दिल्ली के लिए प्रति यात्री तीन से पांच हजार रुपये किराया लेकर बस के स्टॉफ ने बिना टिकट काटे ही यात्रियों को बैठाया था. जैसे जैसे बस आगे बढ़ी अन्य स्थानों से भी बस में यात्रियों को बैठाते गया. एक सीट पर जबरदस्ती तीन चार लोगों को बैठाने के बाद बेंच पर भी यात्रियों को बैठाया गया था.
बस पर अधिकांश मजदूर टाइप लोग थे सवार
दुर्घटनाग्रस्त बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. बच्चे, बूढ़े, युवा तो थे ही परंतु उक्त बस में अधिकांश लोग मजदूर टाइप के लोग थे जो दिल्ली अपने रोजी रोटी के तलाश में दिल्ली जा रहे थे. और उसमें सभी यात्री ज्यादा रात होने के कारण सो गये थे. जिस समय बस में आग लगी उस वक्त अधिकांश यात्री सोये हुए थे. अचानक आग की बात सुन सभी के समक्ष अफरा तफरी का माहौल बन गया और सभी बस से निकलने का प्रयास करने लगे. हालांकि सभी यात्री बाल बाल बच निकले.
दुर्घटना होने के बाद परिवहन विभाग की खुलती है नींद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .