Motihari: मोतिहारी.नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने वर्षा उपरांत नाले तथा रोड की स्थिति की जांच के लिए भ्रमण किया. जिस क्रम में उनके द्वारा जानपुल, अवधेश चौक, अस्पताल रोड, हवाई अड्डा इत्यादि स्थलों का भ्रमण किया गया. साथ ही ईदगाह रोड में लगे पानी की निकासी हेतु रात में भी मोटर चलाने का निर्देश दिया . कहा कि नगर निगम की क्यूआरटी टीम जल जमाव वाले क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है. अलग अलग टीम निगम क्षेत्र के वार्डो का निरीक्षण 24 घंटे कर रही है ताकि कहीं जल जमाव न हो. इस निरीक्षण के क्रम में नगर प्रबंधक, लेखपाल श्री मदन राम, बिजली मिस्त्री, दोनों नाला सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर तथा लेबर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें