Motihari: चिरैया (पूचं). थाना क्षेत्र के मीरपुर के वार्ड नंबर पांच में एक अनोखी और भावुक कर देने वाली घटना सामने आयी है. बुजुर्ग दंपती ने जीवनभर साथ जीने मरने का जो वादा किया था, उसे अपनी अंतिम सांस तक पूरा किया. उनका यह अनोखा प्रेम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 70 वर्षीय जमदार महतो और उनकी 60 वर्षीया पत्नी राजपति देवी ने एक साथ प्राण त्याग दिये. पति की मृत्यु के पांच मिनट बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इकलौते पुत्र ने माता-पिता का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया. गांव के लोग प्रेम की इस मिसाल की काफी सराहना कर रहे हैं. मीरपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि चितरंजन कुमार ने बताया कि आजकल रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं आए दिन हो रही हैं. इस अनोखे और मार्मिक पल को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. पुत्र नवल किशोर ने बताया कि सुबह चार बजे परिवार के सभी लोगों की नींद खुल गई थी. इसी बीच देखा कि बाबूजी को हिचकी आ रही है. जैसे ही बाबूजी के सिर को अपनी गोद में रखा, वैसे ही उनकी सांस थम गयी. मां भी बगल में खड़ी होकर यह सब देख रही थी. मैंने उन्हें यह नहीं बताया कि बाबूजी चल बसे हैं. मां को इस बात अहसास हो गया कि बाबूजी का निधन हो चुका है. यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पायी. दो से तीन बार अपने सीने में मुक्का मारकर जोर-जोर से रोने लगी. फिर अपनी आंखें मूंद ली. देखा तो उनकी भी सांस थम गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें