घोड़ासहन. पुलिस ने मुजफ्फरपुर के कार चालक संजीत सहनी हत्याकांड का घटना के 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल एक महिला सहित चार को गिरफ्तार कर घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है. दोस्त की पत्नी से नाजायज संबंध बनाना व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करना हत्या का कारण बताया जा रहा है. घटना को एक महिला सहित पांच लोगो ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में प्रत्युक्त खून से सने चाकू व लोहे के रॉड भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार की पहचान सीतामढ़ी रीगा के बसंत गांव निवासी सिकंदर राय व उसकी पत्नी शैल देवी, बैरगनिया के रंजय कुमार व स्थानीय थाना क्षेत्र के राजवाड़ा निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सिकंदर राय व मृतक संजीत सहनी आपस में गहरे दोस्त थे. घर आने जाने के क्रम में संजीत का प्रेम प्रसंग सिकंदर की पत्नी से चलने लगा.किसी कारण संजीत उक्त आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते ब्लैकमेल करने लगा. उक्त सारी बातें महिलाप ने अपने पति को बताई. जिसके बाद राजवाड़ा स्थित सास के श्राद्धकर्म में पहुंचे संजीत सहनी को शुक्रवार की देर रात उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर चाकू व लोहे की रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
संबंधित खबर
और खबरें