Motihari: जिले के आठ पैक्सों में चुनाव का बजा बिगुल, 26 अगस्त को डाले जायेंगे वोट

जिले में विभिन्न प्रखंडों के आठ पैक्स में चुनाव को ले बिगुल बज चुका है.

By AMRESH KUMAR SINGH | July 25, 2025 7:00 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिले में विभिन्न प्रखंडों के आठ पैक्स में चुनाव को ले बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन प्राधिकारी ने संबंधित आठ पैक्सों में चुनाव की तिथि जारी किया है. इसको ले आज शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र ई वन में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. वही आगामी 26 अगस्त को वोट डाले जायेंगे. हालांकि चुनाव को ले नमांकन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगा. अगले दो दिन 11 व 12 अगस्त को नमांकन होंगे. सहायक जिला निर्वाचन पदधिकारी सह डीसीओ प्रिंस अनुपम ने बताया कि संबंधित पैक्स में चुनाव को ले अधिसूचना जारी की गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेश के आलोक में चुनावी तैयारी चल रही है.

चुनाव शेड्यूल

– नामांकन – 11 व 12 अगस्त 2025 को11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक.

– अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन – 19 अगस्त 2025

– मतगणना – निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्त पर 26 अगस्त 2025 को (गतदान के तुरंत पश्चात्)

इन समितियों में होगा चुनाव

प्रखंड का नाम – समिति का नाम

संग्रामपुर – उत्तरी मधुबनी पैक्स

बंजरिया – चैलाहां पैक्स

संग्रामपुर – बरियरिया टोला राजपुर पैक्स

हरसिद्धि – गायघाट पैक्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version