29 मार्च को शिक्षक- अभिभावक मीट में जारी होगा वर्ग एक से आठवीं के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को एक साथ जारी होगा.
By SAMANT KUMAR | March 27, 2025 5:18 PM
मोतिहारी.
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को एक साथ जारी होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने डीइओ को निर्देशित किया है कि वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को अभिभावक शिक्षक मीट में जारी किया जायेगा. कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को ग्रेड दिया जायेगा. डीईओ कार्यालय ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अभिभावकों को पैरेंटस टीचर्स मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. अभिभावकों के सामने उनके बच्चों का प्रगति पत्र दिखाया जायेगा. इस दौरान अभिभावकों को यह बताया जायेगा कि उनका बच्चा वर्ग में अच्छा कर रहा है या नहीं. शिक्षक अभिभावकों से मंतव्य भी लेगें. इसके बाद अभिभावकों को प्रगति पत्र सौंपा जायेगा.
प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका घर ले जा सकेंगे बच्चे
डीइओ कार्यालय ने कहा है कि अभिभावक-शिक्षक मीट में परीक्षा में पूछे गये प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका बच्चों को घर ले जाने की अनुमति दी जायेगी. वर्ग शिक्षक की यह जिम्मेवारी होगी कि उक्त बच्चे से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका वापस लें. परीक्षा से संबंधित सभी तरह के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका सहित परीक्षा में संबंधित सारे कागजात संरक्षित करेंगे.
– डी और इ ग्रेड वाले बच्चों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
विभाग ने प्रधानाध्यापकों से कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में डी और इ ग्रेड प्राप्त करता है तो उस उच्च वर्ग शिक्षक द्वारा विशेष ध्यान दिया जायेगा. ऐसे बच्चों की दो माह बाद दोबारा परीक्षा ली जाएगी. कोई बच्चा असफल नहीं होना चाहिए यह निदेशित किया गया है. सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाना है. कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा 10 से 20 मार्च तक हुयी थी. उत्तर पुस्तिका का मुल्याकंन कार्य 26 मार्च को पूरा करने का निर्देश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .