Motihari: तेतरिया में पहला पशु हाट बाजार शुरू,प्रत्येक शुक्रवार लगेगा हाट

तेतरिया प्रखंड स्थित फौजदार चौक पर शुक्रवार को चंपारण पशु हाट बाजार की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन तेतरिया प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव ने फीता काटकर किया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | July 11, 2025 6:17 PM
an image

Motihari: मधुबन. तेतरिया प्रखंड स्थित फौजदार चौक पर शुक्रवार को चंपारण पशु हाट बाजार की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन तेतरिया प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव ने फीता काटकर किया. प्रमुख विनय कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं की उपयोगिता काफी है.पहले बैल का बाजार लगता था.कृषि कार्य में बैल की जरूरत होती थी.कृषि में यांत्रिकीकरण के बाद धीरे-धीरे इलाके में लगने वाला पशु मेला धीरे-धीरे लुप्त हो गया.व्यवस्थापक अग्निधर प्रसाद यादव ने बताया कि यह हाट हर शुक्रवार लगेगा. इसमें दूर-दराज से पशुपालक आएंगे. उन्नत और देहाती नस्ल की गाय-भैंस की खरीद-बिक्री होगी.पहले दिन बड़ी संख्या में उन्नत नस्ल की गाय-भैंस बाजार में लायी गयी थी.मुर्रा नस्ल की भैंस और उन्नत किस्म की कई गाये आकर्षण प्रमुख केन्द्र रहा.मौके पर राधामोहन सिंह यादव,राजद नेता नागार्जुन कुशवाहा,विद्याकांत राय,शशि भूषण राय,शिवजी पासवान,उमेश यादव,श्याम नंदन चमार,पप्पू यादव,रवींद्र कुमार उर्फ बाबा यादव,गोपाल सहनी,सत्यपाल कुशवाहा सहित काफी स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version