Motihari: बंजरिया. भाई के साथ बाईक से थाना क्षेत्र के एक गांव अपने बहन के घर जा रही एक नाबालिग बच्ची के साथ बाईक को घेर उतार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर संध्या में चैलाहां चौक से फुलवार जाने वाले मुख्य मार्ग में बरवाडीह पुल के समीप की बतायी गई है. घटना का सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित बच्ची को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ईलाज चल रहा है. वही पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के सिसवनिया का शेख शकील है. घटना को लेकर पीढ़ित बच्ची की मां सुगौली थाना निवासी बंजरिया थाना में आवेदन देकर गिरफ्तार आरोपी शेख शकील को नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि पीड़ित बच्ची अपने भाई के साथ बाईक से अपने बहन के घर बंजरिया थाना के एक गांव शुक्रवार संध्या में जा रही थी, इसी दौरान पहले से बीच सड़क पर बाइक लगा बैठे शेख शकील ने बाइक को घेर कर चाभी निकाल लिया और बच्ची को चाकू का भय दिखाते हुए उतराने लगा, जब भाई ने विरुद्ध किया तो सड़क पर पटक मारपीट कर घायल कर दिया और बच्ची को चाकू का भय दिखाते हुए सड़क के नीचे ले जाकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाई है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें