Motihari: लड़की के परिजनों को प्रेम विवाह नहीं आया रास, प्रेमी को बुलाकर की हत्या

केसरिया थाने के चांद परसा गांव के अनिष कुमार की गला दबा हत्या कर दी गयी. उसका शव कल्याणपुर थाने के मननपुर स्थित चंवर से बरामद हुआ.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 11, 2025 10:42 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. केसरिया थाने के चांद परसा गांव के अनिष कुमार की गला दबा हत्या कर दी गयी. उसका शव कल्याणपुर थाने के मननपुर स्थित चंवर से बरामद हुआ. घटना गुरुवार रात की है. बताया जाता है कि अनिष ने मुजफ्फरपुर के बरूराज अख्तियारपुर की रहने वाली एक लड़की से तीन माह पहले मंदिर में प्रेम-विवाह किया था. लड़की के परिजन इससे नाराज थे. लड़का व लड़की के परिजनों के बीच समझौता हुआ कि शादी अब बारात सजा कर की जायेगी, ताकि दोनों परिवार की इज्जत बरकरार रहे. समझौता के तहत लड़की घरवालों के साथ चली गयी. लड़की का ननिहाल केसरिया भगवतिया में है, जबकि लड़के की मौसी का घर भी भगवतिया में ही है.

डायल 112 को फोन किया गया. डायल 112 की टीम भगवतिया रात 12 बजे के आसपास तो पहुंची, लेकिन .यह करते हुए कोई कार्रवाई नहीं कि की जबतक आवेदन नहीं मिलेगा, हमलोग घर की तलाशी नहीं ले सकते. इससे पहले सभी ने मिलकर अनिष की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. उसकी बाइक भी आरोपियों के दरवाजे से बरामद किया गया है. मृतक के मामा ने लड़की सहित उसके पिता मुजफ्फरपुर अख्तियारपुर के अजय सिंह, भाई अमन कुमार, मामा ज्योतिष सिंह सहित अन्य लोगों पर अनिष की हत्या का आरोप लगाया है. उसने यह भी बताया कि अनिष के पिता बाहर में काम करते हैं. उनके आने पर प्राथमिकी के लिए थाना पर आवेदन दिया जायेगा.

इकलौता पुत्र था अनिष, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version