Motihari: हरसिद्धि . मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अनियमितताओं को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हरसिद्धि-छपवा मुख्य मार्ग पर स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम किया. प्रदर्शन पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर आयोजित किया गया. प्रदर्शन में राजद के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व विधायक राजेंद्र राम, पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र राम व मुन्ना कुमार रंजन, जिप सदस्य पति राजेंद्र यादव, कांग्रेस के नेयाज अहमद खान प्रमुख रूप से शामिल थे. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में सरकार से मतदाता सूची के कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की. इस दौरान सुबह 8 बजे से दो बजे दिन तक सड़क जाम रहा. दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. यातायात बाधित होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. मौके पर राजद नेता नयन कुशवाहा, रविन्द्र सिंह, राजेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव, बीरेंद्र कुमार राम, मोहन सहनी, मोहन यादव, जगतनारायण कुशवाहा, बिशुनदेव राम, भिखारी राम, गफूर मियां सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें