Motihari: 27 फरार आरोपियों के घर पर चला कानून का हथौड़ा

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रविवार को महा कुर्की अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 99 अभियुक्तों के घर पर दस्तक दी, जिसमें कुछ ने आत्म समर्पण किया, वहीं कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

By AMRESH KUMAR | May 19, 2025 6:19 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रविवार को महा कुर्की अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 99 अभियुक्तों के घर पर दस्तक दी, जिसमें कुछ ने आत्म समर्पण किया, वहीं कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही विभिन्न कांडों में फरार 27 अभियुक्तों के घर पर पुलिस को हथौड़ा चलाना पड़ा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 39 फरार अभियुक्तों में कुछ ने आत्म समर्पण किया तो कुछ को गिरफ्तार किया गया. 27 अभियक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. उनका चल व अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया. दरवाजा, खिड़की को उखाड़ा गया. वहीहं 11 अभियुक्तों का नो एसेट था, जबकि 22 अभियुक्तों ने रिकॉल जमा किया. सर्वाधिक पताही थाने में चार अभियुक्तों के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. इसी तरह पलनवा में तीन, रामगढवा में दो, ढाका में एक, आदापुर में एक, रक्सौल में एक, चकिया में एक, छौड़ादानों में एक, पकड़ीदयाल में एक, मधुबन में दो, राजेपुर में दो, फेनहारा में दो, कोटवा में तीन, नगर में दो व तुरकौलिया में एक अभियुक्त के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. एसपी ने बताया कि कुर्की महाअभियान जारी रहेगा. उन्होंने फरार अभियुक्तों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते कोर्ट में सरेंडर कर दे, वरना पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version