Motihari: केसरिया . प्रखंड के ताजपुर पटखौलिया गांव में नवनिर्मित राधे-कृष्ण मठ में श्री राधे-कृष्ण मूर्ति स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित यज्ञ के चौथे दिन रविवार को आचार्य रामप्रकाश मिश्र गर्ग की देखरेख में विधिवत मूर्ति का नगर-भ्रमण कराया गया. नगर-भ्रमण जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे मूर्ति के साथ हाथों में ध्वज लिए ताजपुर, खैरा टोला, रामपुर आदि गांवों का पूरे उत्साह के साथ भ्रमण करते हुए पुन: अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे. इस दौरान नगर भ्रमण के क्रम में श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा मार्ग व वातावरण गूंजता रहा. महायज्ञ के मुख्य यजमान राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को विधिवत राधे-कृष्ण की मृति का प्राण प्रतिष्ठा कि जाएगी. मौके पर मठाधीश अविनाशी दास जी महाराज, पंडित सतीश कुमार दूबे, पंडित राजू दूबे, पंडित शैलेश मिश्रा, पंडित दिव्यांशु कुमार गर्ग, पंडित प्रकाश कुमार गर्ग व पंडित आदित्य पाठक, विकास कुमार सिंह, पीताम्बर राम आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें