Motihari: योजनाओं में अनियमितता का जोर-शोर से उठा मुद्दा

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी.

By HIMANSHU KUMAR | June 13, 2025 4:13 PM
an image

Motihari: चकिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा,नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया. सदस्यों का आरोप था कि आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को न मिलकर ऐसे लोगों को मिल रहा है जो पहले से दो तीन मंजिला मकान के मालिक हैं. बैठक में शहर में लगने वाले जाम को लेकर नो इंट्री लागू करने का भी मुद्दा उठाया गया. शहरी क्षेत्र में अनियंत्रित ढंग से खड़े ई-रिक्शा व फुटपाथ पर अतिक्रमण से आवागमन में हो रही कठिनाइयों पर सदस्यों ने गहरी चिंता जतायी. इसके पूर्व स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने नये बीस सूत्री कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी, बीडीओ चंद्रदेव बैठा, लखन पटेल,एमओ सुनिल कुमार,शिव कुमार सिंह ,नरेश साह,अंजन कुमार सिंह,राजा सहनी,निर्मला देवी,दीपक पासवान, निर्मला पांडे, कमलेश नारायण सिंह, विशाल कुमार साह,टूना पाठक, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह,मो गुलाब रबानी,रवि नारायण प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version