Motihari: मोतिहारी . बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सोमवार को जिला अतिथि गृह में भगवान बुद्ध के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु के 9 वें अवतार भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस कारण वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान, दान, पूजा, अनुष्ठान और व्रत रखने का बहुत महत्व है. कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश सभी प्राणियों के प्रति अहिंसा और करुणा के साथ शांति और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं. भगवान बुद्ध आज भी प्रासंगिक हैं. बुद्ध के उपदेश सार्वभौमिक और सर्वकालिक हैं, और वे सभी के लिए हितकारी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें