Motihari: मोतिहारी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में शहर से लगे गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. शहर में साज-सज्जा के साथ स्वच्छता का कार्य तेजी से चल रहा है. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को दो गज और गौ माता की प्रतिमा का अनावरण पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया. गज व गौ माता की प्रतिमा स्थापित होने से समाहरणालय का मुख्य द्वार और आकर्षक हो गया है. प्रतिमा अनावरण के मौके पर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डाॅ लालबाबु प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ टिंकू सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें