Motihari: नवपदस्थापित डीएसपी ने की बैठक, कहा अपराध नियंत्रण प्राथमिकता

थानेदार आमजनों से मित्रवत व्यवहार के साथ उनके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे. अपराधी अपराध छोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़े.

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 6:32 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. थानेदार आमजनों से मित्रवत व्यवहार के साथ उनके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे. अपराधी अपराध छोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़े, अन्यथा पुलिस उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई करेगी. उक्त बातें मोतिहारी सदर-1 के नवपदस्थापित डीएसपी दिलीप कुमार ने क्षेत्राधीन थानाध्यक्षों की बैठक के बाद कही. कहा की अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और आमजनता के साथ मित्रवत व्यवहार करे. किसी भी आम आदमी को कोई भी समस्या हो तो उसके लिए हम सुलभ ढंग से उपलब्ध होंगे. समस्या को लेकर आमलोग मिल सकते है या विषम परिस्थिति में फोन पर भी बात कर सकते है. बैठक में थानेदारों को स्पष्ट रूप से डीएसपी ने कहा कि गश्ती हो या अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिनकी जहां और जिस समय डयूटी होगी, वहां उन्हें रहना होगा, उसकी भी औचक जांच की जाएगी. अपराध व अन्य मामलों को ले संवेदनशील मुहल्लों के संदिग्ध लोगों को सूचीबद्ध कर क्रास पेट्रोलिंग की जाएगी. यहां बता दें कि दिलीप कुमार मुफसिल थाना में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करने के दौरान आतंकी भटकल की गिरफ्तारी में तत्कालीन एसपी विनय कुमार के साथ बेहतर प्रदर्शन किये हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version